//# Adsense Code Here #//
कोटा:
राजस्थान के कोटा में शिवरात्रि के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया. बिजली का करंट (Electric Shock In Kota) लगने से 14 बच्चे झुलस गए हैं. शिवरात्रि (Maha Shivratri) के मौके पर निकाले शिव बारात के दौरान करंट लगने से यह हादसा हुआ है. सभी बच्चों को MBS अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिव बारात (Kota Shiv Baraat) के दौरान करंट की चपेट में आने से करीब 14 बच्चे झुलस गए. यह घटना कोटा के कुन्हाड़ी थर्मल चौराहे के पास दोपहर करीब 12:30 बजे हुई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोग घायल बच्चों को तुरंत एमबीएस अस्पताल (MBBS Hospital) लेकर पहुंचे, डॉक्टर्स सभी का इलाज कर रहे हैं.
No comments :