HEADLINES


More

भांजियों के भात में मामा ने दिया 1 करोड़ 11 लाख नकद, 15 तोला सोना और आधा किला चांदी

Posted by : pramod goyal on : Friday 8 March 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 रेवाड़ी के गांव मुंडनवास से झज्जर जाकर मामा ने अपनी भांजियों के भात में नोटों की बारिश कर दी। इतना ही नहीं 15 तोला सोना और आधा किलो चांदी भी दी। इस दौरान मामा ने 1 करोड़ 11 लाख रुपये कैश का भात भरा है। 

दरअसल, वीरवार को गांव सिकंदरपुर में सतगुरुदास की बेटी शिवानी और शीतल


की शादी थी। शादी से कुछ घंटे पहले भात की रस्म अदा की गई। इसमें बेटियों के मामा रेवाड़ी जिले के गांव मुंडनवास निवासी ओमप्रकाश और देवी सिंह रावत भात लेकर पहुंचे। मामा ने जब भात की रस्म में 500-500 के नोटों की गडि्डयां निकालनी शुरू की तो वहां समारोह में मौजूद सभी लोग ये नजारा देखकर दंग रह गए।

ओमप्रकाश ने अपनी दोनों भांजियों की शादी में पूरे एक करोड़ 11 लाख 151 रुपए कैश के अलावा सोना और चांदी शगुन के तौर पर दिए। शिवानी और शीतल के चाचा सुंदर ने बताया कि बेटियों के मामा जमींदार हैं और खानदानी रईस हैं। अभी वह रेवाड़ी शहर के सेक्टर-3 में रह रहे हैं। उन्होंने अपनी बहन की शादी भी धूमधाम से की थी और अब अपनी भांजियों की शादी भी धूमधाम से की है। यह पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

No comments :

Leave a Reply