HEADLINES


More

गोरिल्ला का मास्क पहनकर पर्यटकों को लुभा रहा युगांडा का लेविटिक्स वसवा

Posted by : pramod goyal on : Monday 5 February 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 सूरजकुंड (फरीदाबाद), 05 फरवरी। सूरजकुंड में चल रहे 37 वें अंरतराष्टïीय शिल्प मेला में इस बार देश ही नहीं बल्कि विदेशी कलाकार भी अपने उत्पादों की ब्रांडिंग व मार्केटिंग के लिए अनोखे तरीके अपना रहे हैं। इसमें गोरिल्ला मास्क पहन अपने स्टॉल के सामने खड़े होकर पर्यटकों को लुभा रहे युगांडा देश के लेविटिक्स वसवा भी शामिल हैं।


लेविटिक्स ने बताया कि उनके स्टॉल पर लकड़ी से तैयार पशु-पक्षियों की विभिन्न कलाकृति उपलब्ध हैं। युगांडा में गैल्फ की लकड़ी ऐसी कलाकृतियों को बनाने में सबसे उपयुक्त होती हैं। इस लकड़ी से लकड़ी में नक्काशी व मुड़ाई का काम आसानी से हो जाता है। उनका कहना है कि लकडिय़ों की कलाकृतियों की देश-विदेश में खूब डिमांड है। वे अपने उत्पादों की ब्रांडिंग व मार्केटिंग के लिए दिनभर गोरिल्ला मास्क पहनकर घूमते रहते हैं, जबकि उनके बाकि साथी स्टॉल पर मौजूद रहते हैं।

No comments :

Leave a Reply