HEADLINES


More

कानूनी जागरूकता को लेकर सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति संजय कुमार ने किया स्टॉल का उद्घाटन

Posted by : pramod goyal on : Sunday 4 February 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 सूरजकुंड (फरीदाबाद), । हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के दिशा निर्देशानुसार 37 वें सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेले में हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कानूनी जागरूकता को लेकर स्टॉल लगाया गया है, जिसका नंबर-826 और 827 है। शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति श्री संजय कुमार ने इस


स्टॉल का उद्घाटन किया। उद्घाटन उपरांत न्यायमूर्ति संजय कुमार ने स्टॉल का अवलोकन भी किया।

गौरतलब है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्टॉल के जरिए मेले में आए पर्यटकों को निशुल्क कानूनी जानकारी पैनल अधिवक्ताओं द्वारा दी जा रही है। स्टॉल पर इस वर्ष का थीम साइबर क्राइम रखा गया है। साइबर क्राइम से बचाव को लेकर लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है। आम नागरिक अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड  के अलावा अपना पासवर्ड किसी भी आदमी को न दें और न ही किसी अवांछित मेल या मैसेज या लिंक पर  जाए, किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें।  स्टॉल पर साइबर क्राइम थाना एनआईटी फरीदाबाद द्वारा एक विशेषज्ञ की नियुक्ति की गई है, जोकि साइबर क्राइम से संबंधित सभी जानकारी दे रहे हैं, ताकि लोगों को साइबर क्राइम के बारे में पूर्ण जागरूक कर ऐसी घटनाओं को घटित होने से रोका जा सके।
स्टॉल के उद्घाटन अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संदीप गर्ग, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर श्री अरविंद कुमार बंसल, पैनल अधिवक्ता रविंद्र गुप्ता, पैरा लीगल वालंटियर सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

No comments :

Leave a Reply