HEADLINES


More

मेले में आया बॉयोस्कोप पर्यटकों को करवा रहा है राम मंदिर के दर्शन

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 13 February 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 सूरजकुंड (फरीदाबाद), 13 फरवरी। भारत देश के विभिन्न मोनूमेंट्स को एक ही स्थान पर लोगों को दिखाने का कार्य बाबा जी का बॉयोस्कोप कर रहा है। 37वें सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय शिल्प मेला में राजस्थान के भिलवाड़ा क्षेत्र से आए शिवम देश के विभिन्न मोनूमेंट्स को अपने बॉयोस्कोप के जरिए मेला घूमने आए पर्यटकों को अनोखे अंदाज में दिखा रहे हैं। मात्र 50 रुपए के शुल्प पर वे पुराने समय


में दिखाए जाने वाले चलचित्र की तर्ज पर ही वे बॉयोस्कोप को चकरी को घुमाकर झांसी व चित्तौरगढ का किला, कुतुब मिनार, दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल जैसे अन्य स्थलों के चित्रों को दिखाकर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। बॉयोस्कोप में एक ओर जहां पर्यटक आयोध्या के राम मंदिर के दर्शन कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर जी-20 के मोदी जी को भी निहार रहे हैं।

राजस्थान के शिवम का कहना है कि वे अपनी पुस्तैनी कार्य को आगे बढाने में अपने पिता का सहयोग कर रहे हैं। वे सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय शिल्प मेला में पिछले 12 वर्षों से आ रहे हैं। इससे पहले उनके पिता सोहनलाल और उनके दादा भंवरलाल भी सूरजकुंड के मेले के साथ-साथ दिल्ली हाट में बॉयोस्कोप दिखाकर लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। शिल्प मेला में विभिन्न चार स्थानों पर लगाए गए बॉयोस्कोप पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। शिवम का कहना है कि बॉयोस्कोप को लोकल भाषा में 12 मण की धोबण भी कहा जाता है।

No comments :

Leave a Reply