HEADLINES


More

फरीदाबाद में यातायात के बेहतर संचालन और सुधार के संबंध में डीसीपी ट्रैफिक ने ली मीटिंग, दिए आवश्यक दिशा- निर्देश

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 27 February 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबदा- पुलिस उपायुक्त यातायात अमित यशवर्धन द्वारा अपने कार्यालय में ट्रैफिक एसीपी, एसएचओं, सभी ज़ोनल पुलिस अधिकारी, ट्रैफ़िक इंस्पेक्टर तथा सभी चालान शाखा प्रभारी प्रभारियों के साथ मीटिंग का आयोजन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। 


डीसीपी ट्रैफिक द्वारा यातायात व्य

वस्था को सुगम बनाने और नागरिकों की सुविधा को मद्देनज़र रखते हुए आवश्यक निर्देश देते हुए बताया कि सभी चालान पुलिस अधिकारी अपने अपने एरिया में सुगम यातायात संचालन में आ रही बाधाओं एवं समस्याओं की समीक्षा करें तथा उनका समाधान निकाल कर साप्ताहिक रिपोर्ट तैयार करें। इसके साथ साथ बताया कि सभी चालान अधिकारी, ट्रैफ़िक इंस्पेक्टर अपने अपने एरिया में आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलायें। उन्होने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए कहा कि सभी यातायात अधिकारी दुर्घटना के कारणों की पहचान करके तुरंत उपचारात्मक क़दम उठाएँ एवं इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान करके उसमें सुधार किया जा सके तथा विद्यार्थियों की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए सभी चालन अधिकारी सुरक्षित वाहन पॉलिसी के अंतर्गत मोटर वाहन अधिनियम के तहत सभी 21 मानकों को ध्यान में रखते हुए स्कूल बस एवं स्कूल कैब इत्यादि की चेकिंग करना सुनिश्चित करें तथा प्रत्येक जोन के स्कूल / कॉलेज क्षेत्र में अंडर एज ड्राइविंग करने वाले युवाओं एवं बच्चों पर विशेष नज़र रखते हुए कार्रवाई करना सुनिश्चित करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके ।
 
ट्रैफिक पुलिस सोशल मीडिया पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए बताया कि सभी ज़ोनल अधिकारी एवं पुलिसकर्मी इन शिकायतों को चिन्हित करते हुए उन पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करें ताकि यातायात उल्लंघनों में तुरंत प्रभाव से कमी लाकर नागरिकों को जल्द से जल्द ट्रैफ़िक संबंधी सुविधाएँ प्रदान किए जा सकें। 
शहरवासियों एवं महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ऑटो में यूनिक पहचान नंबर प्लेट लगवाने का कार्य जारी है परंतु अभी तक कुछ ऑटो मालिकों द्वारा प्लेट नहीं लगवाई गई हैं जिसको मद्देनज़र रखते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे ऑटो मालिक जल्द से जल्द यूनिक पहचान नंबर प्लेट लगवाना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके ख़िलाफ़ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगीl

No comments :

Leave a Reply