HEADLINES


More

युवा समाजसेवी जितिन को मिली पीएचडी डिग्री, नौकरी करने के साथ-साथ प्राप्त की यह उपलब्धि

Posted by : pramod goyal on : Sunday 4 February 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 नौकरी करने के साथ-साथ अपनी मूल योग्यता में उच्च पढ़ाई करके अपनी अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता बढ़ाना आज के समय की मांग है। कंपटीशन के जमाने में वही आगे बढ़ सकता है जिसके पास विशेष अतिरिक्त योग्यता होगी। यह कार्य करके दिखाया है फरीदाबाद के युवा समाजसेवी  जितिन गौड़ ने। जिन्हें शनिवार को एमिटी यूनिवर्सिटी हरियाणा ने मैनेज


मेंट में पीएचडी डिग्री प्रदान की है। डाo जितिन गौड़ ने 14 साल पहले लिंग्याज कॉलेज से ऑटोमोबाइल में बीटेक करने के बाद एमएनसी कंपनी में सर्विस शुरू की। सर्विस करते हुए पहले उन्होंने मैनेजमेंट में एमबीए किया और अब 5 साल की मेहनत के बाद पीएचडी डिग्री हासिल की है।जितिन अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गाइड प्रोफेसर ऋषि मनराय, पिता कैलाश शर्मा, अपने परिवार और उच्च शिक्षा प्राप्त अपनी बड़ी बहन डिंपल व अपने युवा शुभचिंतक साथियों को देते हैं। मानव सेवा समिति युवा मंडल के सक्रिय सदस्य जितिन को उनकी इस उपलब्धि के लिए मानव परिवार व अन्य समाजसेवियों की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं

No comments :

Leave a Reply