HEADLINES


More

डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ, विदाउट हेलमेट वाहन चालकों को बांटे हेलमेट

Posted by : pramod goyal on : Wednesday 28 February 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद- 28 फरवरी, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार एवं डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत विदाउट हेलमेट वाहन चालकों को चेकिंग के दौरान हेलमेट बांटकर वाहन चालकों को  यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया । सड़क सुरक्षा अभियान के इस मौक़े पर महिला थाना प्रभारी एवं ट्रैफ़िक इंस्पेक्टर दर्पण सिंह एवं एस्कॉर्ट हॉस्पिटल की तरफ से डॉ. योगेन्द्र अवधिया (सुविधा निदेशक), डॉ. कमल वर्मा (निदेशक - न्यूरोसर्जरी),डॉ. अशोक धर (अतिरिक्त निदेशक - हड्डी रोग) के गणमान्य डॉक्टर मौक़े पर मौजूद रहे।


डीसीपी ट्रैफिक ने बताया की एस्कॉर्ट अस्पताल एवं ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त समन्वय से सड़क दुर्घटनाओं को मध्यनजर रखते हुए इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत विदाउट हेलमेट वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए है तथा इसके साथ साथ उन्हें यातयात नियमों के बारे में अवगत कराते हुए भविष्य में बिना हेलमेट वाहन ना चलाने के बारे में सख़्त हिदायत दी गई है । सड़क दुर्घटना के दौरान अक्सर देखा गया है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनना मुख्य कारण पाया गया है । उन्होने वाहन चालको को समझाया कि हेलमेट चालान से बचने के लिए नही अपितु सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेंट पहने। दोपहिया वाहन चलाते समय चालक ख़राब गुणवत्ता का हेलमेट इस्तेमाल करते हैं और जो उन्हें अच्छी तरह से सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकता इसलिए हेलमेट आईएसआई मार्क होना चाहिए। जो दुर्घटना के समय आपकी रक्षा करता है। पुलिस का मकस्द चालान काटकर लोगो धन की क्षति पहुंचाना नही है, चालान काटकर लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरुक करना है। विदाउट हेलमेंट का 1000/-रु का चालान है आज फरीदाबाद  के लोगों में बदलाव के लिए हेलमेट बाटकर जागरुकता अभियान चलाया है।  वाहन चालकों को निर्धारित लाईन में ही वाहन चलाना चाहिए। यातायात पुलिस का सदैव प्रयास रहता है कि वाहन चालकों को जागरूक करके सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके । 

No comments :

Leave a Reply