HEADLINES


More

पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज में हुआ स्मार्ट फिजिक्स 3डी रूफ हैंगिंग एवम 3डी वॉल पोस्टर प्रतियोगिताओ का आयोजन!

Posted by : pramod goyal on : Monday 12 February 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 नेहरू कॉलेज में प्राचार्य डॉक्टर रुचिरा खुल्लर के मार्गदर्शन में स्मार्ट फिजिक्स 3डी रूफ हैंगिंग एवम 3डी वॉल पोस्टर प्रतियोगिताओ का आयोजन भौतिकी विभाग के संयोजिका एवम विभागाध्यक्ष डॉक्टर पारुल जैन एवम सहसंयोजिका डॉक्टर नीनू सैनी, डॉक्टर उमा शेखावत, श्रीमती श्रुति वर्मा, श्रीमती सरिता त्यागी, श्रीमती ज्योति नरवत, श्रीमती रिंपी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में करीब 35 से 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर प्रतियोगिता को सफल बनाया। 3डी रूफ हैंगिंग प्रतियोगिता में जज के रूप में डॉक्टर सबीना सिंह, डॉक्टर सुप्रिया ढिंनोडिया, डॉक्टर कमल कुमार, कुमारी अंकिता एवम 3डी वॉल पोस्टर प्रतियोगिता में जज के रूप में डॉक्टर कमला चौधरी, डॉक्टर प्रोमिला काजल, डॉक्टर शालिनी मल्होत्रा, डॉक्टर विवेकानंद ने अहम भूमिका निभाई। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए और सर्वश्रेष्ठ तीन को सर्टिफिकेट और पुरुस्कार प्रदान किए गए। 3डी रूफ हैंगिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजल, द्वितीय स्थान तनिष्का तथा तृतीय स्थान प्रीति और आशीष को प्राप्त हुआ! 3डी वॉल पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पवन, द्वितीय स्थान इंद्रजीत, कशिश तथा तृतीय स्थान मेनिका और दुष्यंत को प्राप्त हुआ! प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखने को मिला। प्रतिभागियों ने बहुत ही उम्दा और बेहतरीन फिजिक्स के रुफ हैंगिंग और वॉल पोस्टर बनाकर भौतिकी विभाग को फिर एक बार  गौरवान्वित किया।



No comments :

Leave a Reply