//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा द्वारा आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच एनआईटी प्रभारी नरेश कुमार की टीम ने वर्ष 2012 की लड़ाई झगड़े के मुकदमे में अदालत से गैरहाजिर चल रहे आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम ईश्वर सिंह है जो फरीदाबाद की आदर्श कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2012 में कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने किसी व्यक्ति के साथ लड़ाई झगड़ा मारपीट की थी। आरोपी वर्ष 2017 से अदालत से गैर हाजिर चल रहा है जिसे अदालत द्वारा पीओ घोषित किया गया था। आरोपी एक अन्य लड़ाई झगड़े के मुकदमे में जेल में बंद था जिसे क्राइम ब्रांच की टीम ने प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जांच में शामिल किया और पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ लड़ाई झगड़े के दो-तीन मुकदमे दर्ज है। आरोपी ने बताया कि वह अदालत के आदेशों के बावजूद काफी समय से उस मुकदमे से गैर हाजिर चल रहा था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
No comments :