फ़रीदाबाद में जे.सी. बोस यूनिवर्सिटी में प्रशासन के ख़िलाफ़ फ़ैकल्टी एसोसिएशन (JUFA) द्वारा दिया जा रहा धरना चौथे दिन में प्रवेश कर गया। मामले में गतिरोध बरकरार रहा और कोई सफलता नहीं मिलती देख एसोसिएशन सदस्य वीसी कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठ गए। कल से संकट और बढ़ गया है क्योंकि विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक में सीएएस के चार में से तीन और मामलों को खारिज कर दिया गया है, जिससे कुल संख्या सोलह (16) हो गई है, जिसमें संकाय के विरोध को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है।
दमनकारी नीतियों के विरोध में पूरे दिन प्रशासन विरोधी नारे लगाये गये. जेयूएफए के प्रवक्ता श्री भारत भूषण ने आशंका व्यक्त की कि पदोन्नति के मामलों को खारिज करना भविष्य में भी जारी रहेगा।
फैकल्टी एसो
सिएशन के अध्यक्ष संजय कुमार ने सभी डीन और चेयरपर्सन से फैकल्टी एसोसिएशन के समर्थन में आने की अपील की ताकि एकजुटता दिखाई जा सके।
दिन में धरने के चलते कुलपति परिसर में नहीं थे। हालाँकि उन्होंने संदेशवाहक के माध्यम से बिना कोई समाधान दिए धरना समाप्त करने की अपील भेज दी।
फैकल्टी एसोसिएशन के अध्यक्ष की ओर से घोषणा की गयी कि मांगें पूरी होने तक भूख हड़ताल अनिश्चित काल तक जारी रहेगी.
दिन के समय धरने पर बैठे संकाय सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक पाया गया।
No comments :