HEADLINES


More

बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और छात्रों को साइबर फ्रॉड, यातायात नियमों, डायल 112 एप, नशे के दुष्परिणाम और महिला सुरक्षा को किया जागरुक

Posted by : pramod goyal on : Friday 19 January 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 बल्लबगढ़- पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश व डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल के मार्गदर्शन में थाना प्रबंधक छायंसा निरीक्षक ब्रह्मजीत सिंह ने अ


पनी टीम ने गांव छायंसा में स्थित गेस्ट हाउस पर आम जनता बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं को तथा सरकारी स्कूल के छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचाव, यातायात नियमों,  डायल 112 एप,  नशे के दुष्परिणाम और महिला सुरक्षा के बारे में कानून के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया।


साइबर क्राइम के संबंध में किया जागरूक-

इंस्पेक्टर ब्रह्मजीत सिंह किस के बताया कि आरोपी पीडितो को लैप्स बीमा पॉलिसि का फुल रिटर्न दिलाने के नाम पर,कुछ मिनट में ही लोन देने के लिए, घर बैठे लोन उपलब्ध करवाने का लालच देती हैं और फर्जी ऐप डाउनलोड करता दे, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढवाने के नाम पर, घर बैठे कमाने का लालच, फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगना के नाम पर,वाउचर जीतने के नाम पर,KYC के नाम पर, बैंक कर्मी बनकर, विदेश भेजने के नाम पर,जाब दिलाने के नाम पर,अश्र्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड से ब्लैकमेल कर,एईपीएस इत्यादी।

साइबर ठगी से बचाव- 

अगर किसी के पास कोई अज्ञात नम्बर से कॉल आती है तो उसको अपनी जैसे बैंक खाते,पैन, आधारकार्ड, की गोपनीय जानकारी ना दे।

अगर किसी भी विभाग से कॉल आए तो पीडित को तुरंत सरकारी नम्बर से सम्पर्क कर जानकारी लेनी चाहिए। 
किसी भी विदेशी नम्बर से कॉल आए तो नजरअंदाज करे। व्हाट्सएप पर अनजान नम्बर से विडियो कॉल/कॉल आने पर नजरअंदाज करें। 
किसी की बहकावे में ना आए क्योकि यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करने पर पैसे नही मिलते।
इस तरह के मेसेज भेजने वालो के नम्बर को ब्लैक लिस्ट में डाले। और 1930 पर उनकी रिपोर्टिंग करें।
अगर आप से कोई आपकी डिटेल मांगे तो समझ लेना कि यह ठग का ही जाल है और आप शिकार है।

No comments :

Leave a Reply