HEADLINES


More

मुख्यमंत्री मनोहर लाल विडियो कांफ्रेस के जरिए करेंगे विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 23 January 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 23 जनवरी : उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल 24 जनवरी को जिला फरीदाबाद के लिए लाइव वीडियो के माध्यम से 15 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर सेक्टर-12, लघु सचिवालय के बैठक कक्ष कमरा नंबर 603 में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। हरियाणा के उच्चतर शिक्षा एवं परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

इन परियोजनाओं का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

फरीदाबाद के गांव भीकूका और मोठूका में जल आपूर्ति योजना का विस्तार के लिए 10 एमएलडी क्षमता के 03 रैनी कुओं की स्थापनाफरीदाबाद सूरजकुंड और सेक्टर-37 में 66 केवी जीआईएस सब स्टेशन की नीवओल्ड फरीदाबाद में वाणिज्यिक परिसरसब्जी मंडीका निर्माणफ़रीदाबाद में 4.5 किलोमीटर तक फैली बड़खल झील में उपचारित जल आपूर्ति लाइन की स्थापना के साथ 10 एमएलडी एसटीपीबड़खल झील के मुख्य बाँध का सुदृढ़ीकरण, "नमो घाट" और "मनो घाट" नामक दो घाटों के साथ-साथ एक एम्फीथिएटर का निर्माणसरकारी कॉलेजगांव खीरी-गुजरान के परिसर में ऑडिटोरियम हॉल (500 छात्रों की बैठने की क्षमता और टीचिंग ब्लॉक) का निर्माणओल्ड फरीदाबाद में मल्टी लेवल कार पार्किंग का उद्घाटन जिसमें 100 कारों की पार्किंग की क्षमता हैजिला बल्लभगढ़ तिगांव मंझावली रोड (आईडी-3252) पर आरडी 2.225 से 16.20 किमी तक सुधार हेतु विशेष मरम्मत जिसमें सुदृढ़ीकरण/सीमेंट कंक्रीट फुटपाथ प्रदान करना, 66 केवी जीआईएस सब स्टेशनग्रीन फील्डफरीदाबादबल्लभगढ़ शहर में वडोदरा एक्सप्रेस-वे को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 (दिल्ली-आगरा) से जोड़ने वाली गुरुग्राम नहर की आरडी 0-9000 से आरएमसी सड़कबराही तालाब का पुनर्विकासफतेहपुर चंदीला गांव में चौपालोंसड़कोंनागरिक बुनियादी ढांचेभूदृश्य और हाईमास्ट कार्य का निर्माणतिगांव में राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नए स्कूल भवन तथा बेंटोनाइट से झील तल का उपचार।


No comments :

Leave a Reply