HEADLINES


More

नगर निगम की मतदाता सूची में दावे-आपत्तियां दर्ज कराने के लिए रिवाइजिंग अथॉरिटी तथा ऑथराइज्ड ऑफिसर नियुक्त: डीसी विक्रम सिंह

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 23 January 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 23 जनवरी। डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 15 जनवरी 2024 में वर्णित हिदायतों व निर्देशों के अनुसार 1 जनवरी 2024 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर तथा 22 जनवरी 2024 को प्रकाशित की गई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूचियां के आधार पर नगर निगम फरीदाबाद की वार्ड वाइज मतदाता सूची तैयार की जा रही है। इसके अलावा तय किए गए कार्यक्रम अनुसार ड्राफ्ट मतदाता सूची की प्रारंभिक प्रकाशन 1 जनवरी 2024 को आधार तिथि मानकर किया जा चुका है।


उन्होंने आगे बताया कि वे सभी नागरिक, जिनका नाम नगर निगम की मतदाता सूची में नहीं है, यदि किसी अपात्र मतदाता (मृतक/स्थान छोड़कर चले गए अथवा डबल दर्ज हैं), किसी के नाम इत्यादि में गलती है अथवा किसी दूसरे वार्ड मतदान केंद्र से अपना नाम बदलवाना चाहता है तो निम्नलिखित रिवाइजिंग अथॉरिटी के पास निर्धारित फार्म में दावे आपत्तियों 9 फरवरी 2024 से 16 फरवरी 2024 तक प्रस्तुत कर सकेंगे जिनका निपटारा जिला उपायुक्त द्वारा 7 मार्च 2024 तक किए जाने के फल स्वरुप नगर निगम फरीदाबाद की मतदाता सूचियां का वार्ड वाइज अंतिम प्रकाशन 18 मार्च 2024 को कर दिया जाएगा।

यह हैं रिवाइजिंग अथॉरिटी तथा ऑथोराइस अफसर:-

वार्ड 1, 2, 3, 4 के लिए नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त गौरव आंतिल को रिवाइजिंग अथॉरिटी तथा एक्सईएन पब्लिक हेल्थ फरीदाबाद अमित जैन को ऑथराइज्ड ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 5, 6, 7 के लिए डीईटीसी फरीदाबाद सुमन संधू को रिवाइजिंग अथॉरिटी तथा एक्सईएन एमसीएफ पद्म भूषण को ऑथराइज्ड ऑफिसर नियुक्त किया गया है। वार्ड नंबर 8, 9, 10 के लिए एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल को रिवाइजिंग अथॉरिटी तथा एक्सईएन इरिगेशन हितेश को ऑथराइज्ड अफसर बनाया गया है। वार्ड नंबर 11, 12, 13 के लिए एसडीम बल्लबगढ़ त्रिलोक चंद रिवाइजिंग अथॉरिटी तथा तहसीलदार बल्लभगढ़ भूमि का लंबा ऑथराइज्ड अफसर रहेंगे। वहीं वार्ड नंबर 14, 15, 16 के लिए एसडीएम बडखल अमित मान को रिवाइजिंग अथॉरिटी तथा जीएमडीआईसी फरीदाबाद सचिन को ऑथराइज्ड अफसर के रूप में नियुक्त किया गया है। वार्ड नंबर 17, 18, 19 के लिए स्टेट ऑफिसर एचएसवीपी सिद्धार्थ दहिया को रिवाइजिंग अथॉरिटी तथा एक्सईएन एचएसवीपी अजीत सिंह को ऑथराइज्ड अफसर बनाया गया है। नगर निगम के वार्ड नंबर 20, 21, 22 के लिए नगर निगम जॉइंट कमिश्नर शिखा को रिवाइजिंग अथॉरिटी तथा उपनिदेशक एग्रीकल्चर बाबूलाल को ऑथराइज्ड अफसर बनाया गया है। वार्ड नंबर 23, 24, 25 के लिए डीईटीसी कमल सिंह में को रिवाइजिंग अथॉरिटी तथा डीएफएससी सीमा को ऑथराइज्ड अफसर नियुक्त किया गया है। ऐसे ही वार्ड नंबर 26, 27, 28 के लिए डीटीपी इंफोर्समेंट राजेंद्र शर्मा को रिवाइजिंग अथॉरिटी तथा नायब तहसीलदार बड़खल सुरेश कुमार को ऑथराइज्ड अफसर नियुक्त किया गया है। वार्ड नंबर 29, 30, 31 के लिए डीईटीसी वेस्ट धर्मवीर दहिया को रिवाइजिंग अथॉरिटी तथा तहसीलदार बड़खल सुरेश कुमार को ऑथराइज्ड अफसर नियुक्त किया गया है। वार्ड नंबर 32, 33, 34 के लिए रिवाइजिंग अथॉरिटी डीटीओ कम आरटीए फरीदाबाद जितेंद्र गहलावत को तथा ऑथराइज्ड अफसर बीडीपीओ बल्लभगढ़ अजीत सिंह को बनाया गया। इसी प्रकार वार्ड नंबर 35, 36, 37 के लिए एफएमडीए की जॉइंट सीईओ गौरी मेधा को रिवाइजिंग अथॉरिटी तथा नया तहसीलदार बल्लभगढ़ दिनेश को ऑथराइज्ड अफसर बनाया गया है। वार्ड नंबर 38, 39, 40 के लिए डीईटीसी नॉर्थ सूरज मलिक को रिवाइजिंग अथॉरिटी तथा नायब तहसीलदार फरीदाबाद जयप्रकाश को ऑथराइज्ड अफसर नियुक्त किया गया है। वार्ड नंबर 41, 42, 43 के लिए डीपीओ फरीदाबाद रविंदर अरोड़ा को रिवाइजिंग अथॉरिटी तथा सेक्रेटरी मार्केट कमेटी फरीदाबाद यदुराज यादव को ऑथराइज्ड अफसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 44, 45, 46 के लिए जिला रेवेन्यू अधिकारी फरीदाबाद विजेंद्र राणा को रिवाइजिंग अथॉरिटी तथा एक्सईएन पंचायती राज फरीदाबाद प्रवीण गोठवाल को ऑथराइज्ड अफसर नियुक्त किया गया है।

No comments :

Leave a Reply