HEADLINES


More

एडीसी आनन्द शर्मा ने "कॉमन एरिया लाइटनिंग कैंपेन फ़ॉर रूरल सेक्टर" के तहत बंटवाए एलईडी बल्व

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 30 January 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 30 जनवरी। एडीसी आनंद कुमार शर्मा ने  "कॉमन एरिया लाइटनिंग कैंपेन फ़ॉर रूरल सेक्टर" के तहत उर्जा संरक्षण गतिविधियों को बढ़ानेव्यापक जागरूकता फैलाने और ग्रामीण बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए जिला के पांच ग्राम पंचायतों को एल.ई.डी बल्ब वितरित किये गये। ये बल्ब जिला के पांच ग्राम पंचायतों अमीपुरपालीखंदावलीचांदपुरकबूलपुर पट्टी के सरपंचो तथा सम्बंधित ग्राम सचिवों को वितरित किये गये।

एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि इन एल.ई.डी बल्ब को देने उद्देश्य स्कूल/कालेज/होस्टल/धार्मिकस्थान/पार्क/मंदिर/गुरुद्वारा/मस्जिद/सामुदायिकभवन/सीएचसी/पीएचसी/पं चायतघर/आंगनवडीसेंटर/गऊशाला/सार्वजानिक पार्क/रोड जैसे सार्वजानिक स्थानों पर लगे पारंपरिक प्रकाश बल्ब को बदलकर एल.ई.डी बल्ब को लगाना है। ताकि उर्जा संरक्षण किया जा सकें।

 

 उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार  यह भी हिदायत दी गई है कि जिन पारंपरिक प्रकाश बल्बों को बदला जाये उन्हें नवीकरणीय उर्जा विभाग के परियोजना अधिकारीसम्बंधित ग्राम पंचायत के सचिव व ग्राम सरपंच के समक्ष नष्ट किया जाये। इस दौरान विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी रविकांत शर्मालिपिक अमित कुमारग्राम पंचायतो से सरपंच व ग्राम सचिव मौजूद रहे।

 



No comments :

Leave a Reply