//# Adsense Code Here #//
नई दिल्ली। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य की सभी दस लोकसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों से आवेदन मांगे हैं। इसके लिए बकायदा सूचना जारी कर सभी प्रत्याशियों से अपने आवेदन जमा करवाने के लिए कहा गया है। इसके लिए पार्टी द्वारा आवेदन देने के लिए फार्म भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कांग्रेस कार्यालय में लोकसभा प्रत्याशियों के लिए 30 जनवरी से फार्म उपलब्ध होंगे। या
नि कि जो भी कांग्रेस नेता हरियाणा में लोकसभा का चुनाव लडऩे के लिए इच्छुक होगा, उसे पार्टी कार्यालय से फार्म लेकर टिकट के लिए आवेदन करना होगा। यह भी बता दें कि फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 7 फरवरी तय की गई है।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ताओं के लिए यह सूचना जारी की है। इस सूचना में कहा गया है कि पार्टी हाईकमान द्वारा हरियाणा में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं, इसके तहत प्रत्याशियों का चयन जल्द से जल्द किया जाना है। इसके लिए ही हरियाणा में उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
No comments :