//# Adsense Code Here #//
यमुनानगर में चार दिनों की पूछताछ के बाद पांचवें दिन पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके चलते ईडी की टीम दिलबाग सिंह को अपने साथ ले गई। इस दौरान पूर्व विधायक के घर से एक साथ सात गाड़ियां बाहर निकली, वहीं समर्थकों को भनक लगते ही वह मौके पर पहुंच गए, लेकिन कोई विरोध नहीं कर पाए। दिलबाग को साथ ले जाने के बाद उनके भाई ने ईडी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह सब सोची समझी साजिश के तहत कार्रवाई की गई है। कहा कि चार दिन से परिवार के सभी सदस्य ईडी की कस्टडी में थे और घर पर जवानों का पहरा लगाया हुआ था।