HEADLINES


More

जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया लोहड़ी-मकर संक्रांति का पर्व

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 16 January 2024 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 15 जनवरी- जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद ने आज लोहड़ी-मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय के स्टाफ क्लब द्वारा स्टाफ सदस्यों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.के. तोमर ने की। इस कार्यक्रम में अलाव जलाकर, लोहड़ी के लोक गीत-सं


गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, डीजे और मजेदार खेल खेलकर मनाया गया। स्टाफ के सदस्यों ने समारोह में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने कर्मचारियों और विद्यार्थियों को त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परंपराओं को जीवंत रखने के लिए त्योहार महत्वपूर्ण है और लोहड़ी व मकर संक्रांति ऐसे त्योहार हैं जो परस्पर सदभावना को प्रोत्साहित करते है। उन्होंने स्टाफ क्लब के प्रयासों की सराहना की। स्टाफ क्लब की संरक्षक श्रीमती स्वीटी तोमर ने त्योहार की प्रासंगिकता पर चर्चा की। इस अवसर पर डीन इंस्टीट्यूशन्स प्रो. संदीप ग्रोवर, स्टाफ क्लब की उपाध्यक्ष प्रो. सोनिया बंसल तथा प्रो. अंजू गुप्ता भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम के अंत में स्टाफ क्लब कमेटी के अध्यक्ष प्रो. तिलक राज ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया। 

No comments :

Leave a Reply