HEADLINES


More

रजत जयंती महोत्सव के रूप में मानव सेवा समिति ने मनाई अपनी 25वीं वर्षगांठ, ध्वजारोहण करके की कार्यक्रम की शुरुआत

Posted by : pramod goyal on : Friday 26 January 2024 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 गणतंत्र दिवस व मानव सेवा समिति की 25वीं वर्षगांठ पर मानव सेवा समिति के मानव परिवार ने विद्या मंदिर स्कूल सेक्टर 15 के सभागार में ध्वजारोहण करके रजत जयंती महोत्सव मनाया। कार्यक्रम में बाल निर्माण स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति के सुंदर गीतों पर शानदार सामूहिक नृत्य करके  सभी का मन मोहा। इस शुभ अवसर पर समिति के लगातार 25 साल सदस्य रहे 40 सम्मानित


सदस्यों को समाज गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता विपुल गोयल की ओर से उनके भतीजे अमन गोयल व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डीपी गोयल, कपिल अग्रवाल, शिक्षाविद आनंद गुप्ता,समिति के वरिष्ठ सीनियर सदस्य उषा किरण शर्मा, एमएल शर्मा, एससी गोयल,राज राठी ने झंडा  रोहण किया। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा,चेेयरमैैन अरुण बजाज, संस्थापक अमर बंसल, मुख्य प्रबंधक संजीव शर्मा महासचिव सुरेंद्र जग्गा कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका ने विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह,सम्मान पट्टिका व शाल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म के द्वारा समिति के 25 साल के कार्य व कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दिखाई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में रेनू चतरथ, राज राठी, कुसुम वशिष्ठ  कमल वर्मा,संदीप राठी,सीता वर्मा,दिनेश शर्मा,सविता सिंघल, सरिता गुप्ता, नीतू मंगल, प्रेम पसरीजा, अरुण आहूजा,रोशन लाल बोरड, संदीप अग्रवाल, कुसुम बंसल, परमेश्वरी, प्रतिमा गर्ग,सावित्री मोर,सीमा मंगला की विशेष भूमिका रही। इस खुशी के मौके पर 15 समाजसेवियों ने समिति की आजीवन सदस्यता स्वीकार की।

No comments :

Leave a Reply