शहरी एवं आवास मंत्रालय ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के रिजल्ट में हरियाणा को झटका लगा है। देश भर में हरियाणा को 14वां स्थान मिला है। सर्वेक्षण में हरियाणा का ओवरऑल स्कोर 1958.01 रहा है। क्लीन सिटी में स्टेट लेवल में रोहतक-गोहाना को पहली रैंक मिली है। इसके अलावा सीएम सिटी करनाल और कालका को सेकेंड पोजीशन मिली है। झज्जर के बेरी और पंचकूला को प्रदेश में तीसरी रैंक मिली है।
भिवानी को स्वच्छता में राष्ट्रीय स्तर पर 302 वां रैंक मिला है, जबकि पिछले साल 241 रैंक था। स्टेट में इस बार 16 वां रैंक मिला है जबकि पिछले साल स्टेट में 18 वां रैंक था। स्टेट रैकिंग में जिला दो रैंक सुधरा है जबकि राष्ट्रीय रैंकिंग में पिछले साल के मुकाबले इस बार 61 रैंक पिछड़ गया है। राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता रैंकिंग में जिले के पिछड़ने का कारण सफाई के उचित प्रबंधन का अभाव और बाहर कूड़ा डालने के प्रति लोगों में अब भी जागरूकता की
कमी माना जा रहा है।
No comments :