HEADLINES


More

नीमका जेल में लगाई गई लोक अदालत

Posted by : pramod goyal on : Thursday 7 December 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 07 दिसम्बर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संदीप गर्ग के दिशा निर्देशानुसार वीरवार को जिला जेल नीमका में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुकीर्ति गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

जेल लोक अदालत में 21 केस रखे गए जिनमें से 02  केसों का मौके पर निपटारा किया गया। जोकि चोरी व छोटी  मारपीट से संबंधित थे। जेल में बंद दिनों को सजा मानकर कटी गई। सजा पर यदि आरोपी किसी दूसरे केस में वांछित ना हो तो ऐसे  02 हवालाती बंदियों  को छोड़ने का आदेश भी दिया गया।

इस मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुकीर्ति गोयल ने विचाराधीन बंदियों को कहा कि जाने अनजाने में जो गलती हुई है। उनका सुधार करते हुए अपना समय अच्छे काम में लगाएं। ताकि  आपका आने वाला भविष्य उज्जवल हो सके। आप अपना बेहतर जीवन समाज में जाकर मुख्यधारा से जुड़ कर जी सकें।जिला जेल लोक अदालत में जेल सुपरिटेंडेंट हरिंदर सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल एडवोकेट  दीपक परमार रईस खान  व प्रभात शंकर स्टेनो  उपस्थित रहे।


No comments :

Leave a Reply