HEADLINES


More

सीनियर सिटीज़न क्लब फ़रीदाबाद में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया

Posted by : pramod goyal on : Monday 11 December 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 10 दिसम्बर 2023 को अदबी-कहकशां, उरूज-ए-सुख़न ने सीनियर सिटीज़न क्लब फ़रीदाबाद में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया। 

कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था के उपाध्यक्ष प्रदीप गर्ग 'पराग' जी ने सभी अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों और मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर के स्वाग

त किया तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कराया गया और गर्ग जी द्वारा माँ सरस्वती की अराधना हुई। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनाब अब्दुल रहमान मंसूर जी, निशान्त जैन जी, रेणु हुसैन जी, आदरणीय प्रेम बिहारी मिश्र जी, ओम प्रकाश सागर जी, सुनील शर्मा जी रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता की डॉ० महेन्द्र शर्मा मधुकर जी ने। 
कार्यक्रम का संचालन तीन भागों में रहा जिसमें से पहले भाग का संचालन किया सुविख्यात कवियित्री और संस्था की सह- महासचिव अनुराधा पांडेय जी ने, दूसरे भाग की नामचीन शायरा और संस्था की सचिव इन्दु मिश्रा 'किरण' जी ने और तीसरे भाग की मशहूर शायरा और संस्था की महासचिव ऋतु अस्थाना 'रूही' फ़रीदाबादी जी ने की। 
बेहद कुशल और सहज संचालन में सभी का काव्यपाठ बेहतरीन और शानदार  रहा, जिसने कार्यक्रम को उसकी बुलन्दियों तक पहुँचा दिया। 
अदबी-कहकशां में शिरकत करने वाले कवियों और शायर-शायरात में तालिब हुसैन 
मनोज मनमौजी जी,यशदीप कौशिक जी,संदीप जगन जी,कुलदीप कौर 'दीप' जी,मीनाक्षी भसीन जी, मनीषा जोशी जी, राजेश ख़ुशदिल जी, कुंवर गजेन्द्र सिंह गरल जी, सतीश एकांत जी,पवन पागल जी, सीमा कौशिक जी,सुरेश शर्मा जी, सुरेन्द्र नारायण शर्मा जी,ओमप्रकाश देशवाल जी, 
संजीव कुमार जी,कुसुम सिंह लता जी, पलक अक्स जी, रमेश डागर जी, सुनील शर्मा, नरेंद्र शर्मा जी, ज़फ़र कानपुरी जी, फ़रीदा एहसास जी। 

 संस्था के अध्यक्ष, अजय अक्स जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और संस्था के संरक्षक डॉ० महेन्द्र शर्मा मधुकर जी ने कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की और भविष्य में समय-समय पर इसी तरह काव्य गोष्ठियाँ कराने और नवांकुरों को मंच दिलाकर साहित्य सेवा करने का वादा किया।

No comments :

Leave a Reply