HEADLINES


More

मोबाइल फोन की तरह हर व्यक्ति की जरूरत बनेगा ड्रोन : अजीत सिंह

Posted by : pramod goyal on : Monday 11 December 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद,11 दिसंबर। बीडीपीओ अजीत सिंह सिंह ने कहा कि ड्रोन आने वाले समय में किसानों के अलावा हर व्यक्ति की जरूरत बनेगा। ड्रोन खेत में दवाई के छिडक़ाव के साथ साथ घर के कुछ कार्यों में सहायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही हमारा देश पूर्ण रूप से विकसित बनेगा। श्री  मोदी का सपना है कि जब वर्ष 2047 में देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होंतब तक हमारा देश पूर्णरूप से विकसित हो। उन्होंने कहा कि देश को विकसित बनाने में हम सभी का योगदान जरूरी है।

अजीत सिंह सोमवार को गांव अरूआ में विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। बीडीपीओ ने ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प शपथ दिलाई। इस दौरान सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के प्रचार-प्रसार के विशेष प्रचारक और नोडल धर्मबीर तंवर    ने भी कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं को भजनों और रागनियो के जरिये समा बान्ध कर लोगों मंत्र मुग्ध किया। दोनों गावों में कार्यक्रमों के दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी मौजूद रहे।

चेयरमैन पूनम ने अपने संबोधन में कहा कि ड्रोन प्रधानमंत्री श्री मोदी की महत्वाकांक्षी सोच है। किसी ने नही सोचा था कि हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल होगा। प्रधानमंत्री ने हर क्षेत्र में कनेक्टिविटी को मजबूत किया है। देश निश्चित तौर पर हर हाल में विकसित होगा। यह देश के विकसित होने का ही प्रमाण है कि लोगों को पहले से कहीं अधिक बेहतर ढंग से शिक्षास्वास्थ्य व परिवहन की सेवाएं मिल रही हैं। देश में औद्योगिक विकास तेजी से हो रहा है। जवान को रोजगार मिल रहा है और गरीब और जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। किसान को अनाज का उचित दाम मिल रहा है। नहरों को पुननिर्माण करवाया गया हैताकि किसान को खेत की सिंचाई के लिए नहरी पानी मिले। उन्होंने कहा कि देश के विकास में हम सभी का योगदान जरूरी है। वह दिन दूर नहीं जब भारत पूर्णरूप से आत्मनिर्भर होगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी के मण्डल अध्यक्ष गजराज त्यागी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार का प्रयास है कि हर जरूरतमंद और पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा हैजिसको लेकर आयुष्मान भारत व चिरायु हरियाणा जैसी योजनाएं चलाई गई हैं। उन्होंने कहा कि जहां पहले बीमार होने पर गरीब व्यक्ति इलाज करवाने में कर्ज के नीचे दब जाता थावहीं आज सरकार ने चिरायु कार्ड के तहत साल में पांच लाख रूपए तक का इलाज गरीब व्यक्तियों के लिए नि:शुल्क किया है।


No comments :

Leave a Reply