पैन कार्ड और वाहन आरसी की तर्ज पर अब मतदाता पहचान पत्र भी आधुनिक और नए रूप में नजर आएंगे। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नए मतदाताओं को अब नई तरह के मतदाता पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। वहीं नकल को खत्म करने के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं। इससे फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनाने और नकली वोट पर भी लगाम लगेगी।
नए मतदाता पहचान पत्र पर दो फोटो अंकित होंगे। इसमें एक मुख्य फोटो रंगीन होगा। जबकि दूसरा ब्लैक इन व्हाइट छोटा फोटो कार्ड नंबर के साथ होगा। इसके अलावा आयोग की ओर से कोडिंग भी की गई है। कार्ड पर गुप्त कोड और डिजिटल स्टांप के साथ-साथ पिछली तरफ बार कोड भी दिया गया है। जिसे स्कैन करने पर मतदाता की पूरी जानकारी मोबाइल या कंप्यूटर में खुल जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, नकली मतदाता पहचान पत्र बनाने की प्रक्रिया को खत्म करने की दिशा में आयोग ने यह कदम उठाया है।
No comments :