HEADLINES


More

11 दिसंबर को फरीदाबाद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन होगा: डीसी

Posted by : pramod goyal on : Friday, 8 December 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 08 दिसंबर। डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता एवं रोजगार मेला कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार तथा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निर्देशों की अनुपालना में आगामी 11 दिसंबर को एनएच- 4 एनआईटी फरीदाबाद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एक विशाल शिक्षुता/रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जहां उक्त मेले में आईटीआई के सभी इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग व्यवसाय के पास-आउट हो चुके प्रशिक्षणार्थी जिन्होंने अभी शिक्षुता या जॉब हासिल नहीं की हैवे सभी इस मेले में भाग लेकर शिक्षुता / जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

रोजगार मेले ये कंपनियां भाग लेंगी:-

इस मेले में जिला की कुछ प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे: जेसीबी इंडिया लिमिटेडहैवेल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेडसेंडन विकास इंडिया प्राइवेट लिमिटेडबीसीएच इंडिया लिमिटेडबोहरा रबर्स प्राइवेट लिमिटेडविक्टोरिया इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेडजेबीएम ऑटो लिमिटेडएबीबी इंडिया लिमिटेडजिंदल रेक्टिफायर प्राइवेट लिमिटेडव्हर्लपूल इंडिया लिमिटेड के भाग लेंगे। सभी आईटीआई पास-आऊट प्रशिक्षणार्थी अपने मूल दस्तावेजों सहित शिक्षुता/रोजगार के लिए  11.12.2023 को प्रातः 09:00 बजे एनएच- 4 एनआईटी फरीदाबाद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पहुंचकर इस मेले का लाभ उठाएं।

वेबसाइट पर आवेदक यहाँ करें अपलोड:-

जिन उम्मीदवारों ने https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। वें अपना आईटीआई पास सर्टिफिकेट, 10वी पास सर्टिफिकेटआधार कार्डफोटोपैन कार्ड साथ लेकर आएजिसमें उनका रजिस्ट्रेशन मौके पर ही किया जाएगा तथा जो भी उद्योग इसमें भाग लेना चाहते है दिए गए लिंक https://www.apprenticeshipindia.gov.in/mela-registration पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।



No comments :

Leave a Reply