//# Adsense Code Here #//
सर्वोदय हॉस्पिटल सेक्टर 8 के सहयोग से मानव सेवा समिति ने रविवार 24 दिसंबर को मानव भवन सेक्टर 10 में एक "हेल्थ चेकअप कैंप" आयोजित किया। कर्म सत्य संघ की भागीदारी में लगाए गए इस कैंप में 115 लोगों के कोलेस्ट्रॉल,था
यराइड, ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर,पीएफटी की निशुल्क जांच की गई। सांस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा
मगा जी ने लोगों को बताया कि बढ़ते प्रदूषण व मौसम बदलने पर बुजुर्गों व महिलाओं को सांस रोग की समस्या हो जाती है। पीएफटी जांच से फेफड़ों की ताकत का पता चलता है। उसके बाद उचित उपचार से रोग सही हो जाता है।
डॉ शुभम व डॉ भावना गर्ग ने भी उचित उपचार देकर लोगों का इलाज किया। युवा समाजसेवी शिव कुमार वशिष्ठ, सर्वोदय हॉस्पिटल के राकेश त्यागी, नवीन शर्मा व विवेक शर्मा ने कैंप के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चेयरमैन अरुण बजाज,मुख्य प्रबंधक संजीव शर्मा,सदस्य मदनलाल मोदी, गोविंद वर्मा, सदाशिव सेठी, वैभव मंगल, कुसुम बंसल मौजूद रहे।
No comments :