HEADLINES


More

दिवाली के पटाखों ने बढ़ाया प्रदूषण

Posted by : pramod goyal on : Monday 13 November 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 दिवाली के पटाखों ने बढ़ाया प्रदूषण |  दिल्ली में लोगों ने रविवार को धूमधाम से दिवाली (Diwali) मनाई और रोशनी की सजावट करने के साथ ही जमकर पटाखे चलाए. सुप्रीम कोर्ट के पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद दिवाली पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की.   दिल्ली के साथ ही एन सी आर क्षेत्र फरीदाबाद में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की।  जिसके चलते वायु प्रदूषण एक बार फिर बढ़ गया।  एक दिन पहले हुई बरसात से जहां आसमान में जहरीली हवा का प्रभाव कम हुआ था, अब फिर से बढ़ गया है।  रोक के बावजूद जमकर पटाखे चलने का अर्थ है कि लोगों के मन में पुलिस का कोई डर नहीं है।  फरीदबाद पुलिस कुछ पटाखा वितरकों को पकड़कर वाह - वाही लूटती रही और उधर थाना चौकी वालों की मिलीभगत से पटाखे बिकते भी रहे और चलते भी रहे। 


No comments :

Leave a Reply