HEADLINES


More

मुख्यमंत्री के साथ हुए समझौते को लागू न करने के खिलाफ आशा वर्करों ने की जिला कन्वेंशन

Posted by : pramod goyal on : Monday 20 November 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद,20 नवंबर। आशा वर्कर्स यूनियन जिला फरीदाबाद की  जिला स्तरीय कंवेंशन का आयोजन आशा वर्कर कार्यालय में किया गया। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की चुनी पदाधिकारियों ने भाग लिया। कन्वेंशन की अध्यक्षता जिला प्रधान हेमलता ने की और संचालन


जिला सचिव सुधा ने किया। सीटू जिला सचिव कामरेड निरंतर पाराशर व आशा वर्कर्स यूनियन की राज्य सचिव सुधा कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहा कि आशा वर्कर्स की 73 दिनों की हड़ताल के चलते राज्य के मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में यूनियन के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत हुई थी। इस बातचीत के हुए समझौते का नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं किया गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से समझौते के नोटिफिकेशन को तुरंत जारी करने की मांग की।  इसके अलावा यूनियन नेताओं ने कहा कि बंद किए गए पोर्टल को जल्दी अपडेट करके खोला जाए । अपडेट ना होने के  कारण अगस्त सितम्बर अक्टूबर 2023 का मानदेय व अन्य राशि उन्हें अभी तक नहीं मिल पाई है जिसे जल्दी अपडेट करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से पक्का करने, हैल्थ कर्मचारी का दर्जा देने व पेंशन ग्रेजुएटी आदि लेने की मांग को लेकर आशा वर्कर्स द्वारा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 28 नवंबर को किसान व खेत मजदूर संगठनों द्वारा पंचकूला में महापड़ाव डाला जाएगा। इस पड़ाव में फरीदाबाद जिला से सैकड़ों आशा वर्कर्स भी शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि 28 नवंबर को पंचकूला में स्वास्थ्य विभाग के एम डी कार्यालय पर नोटिफिकेशन जारी करने के लिए पड़ाव डाला जाएगा । इस मौके पर  रेखा , अनीता  नीलम, सुशीला, पूजा, चंद्रप्रभा ,संगीता इत्यादि जिला कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।

No comments :

Leave a Reply