HEADLINES


More

वरिष्ठ नागरिक सम्मान पुरस्कार, श्रेष्ठ ग्राम पंचायत व श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार के लिए करें आवेदन: डीसी

Posted by : pramod goyal on : Friday, 3 November 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 03 नवम्बर। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक सम्मान पुरस्कारश्रेष्ठ ग्राम पंचायत व श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार के लिए आवेदन करें। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिक सम्मान पुरस्कारश्रेष्ठ ग्राम पंचायत व श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों में वरिष्ठ नागरिकों व संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

डीसी ने कहा कि आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली पर आवेदन अपलोड करने की अन्तिम तिथि 10 नवंबर है। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इन पुरस्कारों के लिए पात्र वरिष्ठ नागरिक या संस्था अपनी उपलब्धियों के विवरण व प्रमाण पत्रों के साथ विभाग के पोर्टल  www.award.socialjusticehry.gov.in  पर 10 नवंबर 2023 तक अपना आवेदन कर सकते हैं।

इन पुरस्कारों के लिए करें आवेदन यह मिलेगी राशि:-

डीसी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक सम्मान पुरस्कार (2023-24) के तहत शतवर्षीय पुरस्कारश्रेष्ठ माता पुरस्कारशौर्य और बहादुरी पुरस्कारआजीवन उपलब्धि पुरस्कारवरिष्ठ पेंटर पुरस्कारवरिष्ठ मूर्तिकला पुरस्कारवरिष्ठ अभ्यासरत संगीत कार या गायक पुरस्कारवरिष्ठ नृत्य अभ्यासरत पुरस्कार तथा वरिष्ठ अभ्यासरत खिलाड़ी पुरस्कार के लिए प्रथम विजेता को 50 हजारद्वितीय विजेता को 30 हजार तथा तृतीय विजेता को 20 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।

श्रेष्ठ श्रेणियों को लिए यह मिलेगी धनराशि:-

डीसी विक्रम सिंह ने आगे बताया कि इन पुरस्कारों की अन्य श्रेणी में श्रेष्ठ पंचायत पुरस्कारश्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कारश्रेष्ठ वृद्धाश्रम पुरस्कार तथा श्रेष्ठ दैनिक देखभाल केन्द्र पुरस्कार के लिए प्रथम विजेता को एक लाखद्वितीय विजेता को 75 हजार तथा तृतीय विजेता को 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।


No comments :

Leave a Reply