HEADLINES


More

इधर बिजली की कमी, उधर दिन के उजाले में जलती रहती हैं स्ट्रीट मरकरी लाइटें

Posted by : pramod goyal on : Monday, 13 November 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 बिजली की कमी के चलते अक्सर बिजली कट लगता रहता है जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री भी आम जनता से बिजली की बचत करने का अक्सर आव्हान करते रहते हैं। लेकिन बिजली व नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों की वजह से बिजली का दुरुपयोग हो रहा है। कहीं रात के अंधेरे में स्ट्रीट लाइट जलती नहीं है तो कहीं दिन के उजाले में भी स्ट्रीट लाइट जलती रहती हैं। कई जगह तो देखा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर,चौराहे पर व मार्के


ट में जो एक लंबे पोल पर 5-6 बड़ी मरकरी हाई वोल्टेज लाइटें लगी रहती हैं वे पूरे दिन जलती रहती हैं। प्रमुख समाजसेवी व मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा है कि सेक्टर 7 हुडा मार्केट पोस्ट ऑफिस के सामने, सेक्टर 7-10 की मार्केट, सूर पार्क, सेक्टर 11 की मार्केट में लगी मरकरी हाई वोल्टेज लाइटें अक्सर दिन में जलती रहती हैं। वे कई बार जलती हुई इन लाइटों का वीडियो फोटो बनाकर नगर निगम व बिजली विभाग के अधिकारियों को भेज चुके हैं लेकिन कोई भी उचित कार्रवाई नहीं होती है। आज जब दोपहर वे सेक्टर 7 पोस्ट ऑफिस गए तब भी 6 मरकरी लाइटें जल रही थीं। जिनका वीडियो बनाकर उन्होंने मंडल कमिश्नर, नगर निगम आयुक्त, उपायुक्त फरीदाबाद को उनके मेल पर भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की है। कैलाश शर्मा ने आम जनता से भी अपील की है कि उनको दिन में जब भी सार्वजनिक स्ट्रीट  लाइटें  जलती दिखाई दें तो उनको बंद कराने की कोशिश करें।

No comments :

Leave a Reply