नई दिल्ली :
दिल्ली अग्निशमन सेवा को दीवाली के दिन आग की घटनाओं से संबंधित कुल 208 सूचनाएं प्राप्त हुईं. इनमें 22 घटनाओं की वजह पटाखे और आतिशबाजी थी. विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि दीवाली के दिन छोटी, मध्यम और भीषण आग की घटनाओं को लेकर अबतक 208 सूचनाएं मिलीं. हमारा दल मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार था. दीवाली के दिन दिल्ली के सदर बाजार, ईस्ट ऑफ कैलाश और तिलक नगर में आग की बड़ी घटनाएं देखने को मिलीं. हालांकि, इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
अग्निशमन अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को मध्य दिल्ली में सदर बाजार की डिप्टी गंज मार्केट के एक गोदाम में भीषण आग लगी. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 22 गाडि़यों को भेजा गया. लगभग 2 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि गोदाम में रखा सारा सामान आग की चपेट में आकर बर्बाद हो गया. हालांकि, कितने का नुकसान हुआ, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
No comments :