हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण पर कहा कि पंजाब में पराली जलने का असर जब दिल्ली तक हो सकता है तो हरियाणा तो रास्ते में है। यहां भी इसका असर पड़ना लाजमी है। हरियाणा सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए हैं। इसके लिए हरियाणा-पंजाब आदि को मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे। सीएम रविवार को चार जनसंवाद कार्यक्रम करने के बाद शाम को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
वहीं, नगर निगम चुनाव पर सीएम ने कहा कि रा
ज्य में पांच और नगर निगम का कार्यकाल पूरा होने वाला है, तीन की वार्डबंदी का कार्य पूरा हो चुका है, उनका भी हो जाएगा तो एक साथ चुनाव कराने पर विचार करेंगे। मुख्यमंत्री ने रामनगर में रविवार को अपने अंतिम जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को समस्याएं सुनीं।
यहां पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने 26 में से 21 जनसंवाद कर लिए हैं, 32 हजार शिकायतें आई हैं, जिसमें 6500 का निपटारा किया जा चुका है। अन्य का जिला स्तर पर व राज्य स्तर पर शीघ्र समाधान होगा। उन्होंने कहा कि रतनगढ़ के लोगों ने कहा कि पांचवीं तक स्कूल है, इसके बाद बाहर जाना पड़ता है तो वहां सुबह व शाम एक बस का चक्कर लगाने के निर्देश दिए, ताकि बच्चे पढ़ सकें।
No comments :