//# Adsense Code Here #//
यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से चौथे दिन ती
न लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ ही जिले में शराब पीकर मरने वाले लोगों का आंकड़ा 18 पर पहुंच गया है। आज सारन गांव में 70 साल के अजमेर व 45 साल के पम्मी की मौत हो गई।
जबकि पंजेटो का माजरा गांव में 32 वर्षीय अरूण उर्फ विक्की की भी मौत हुई है। तीनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर कार्रवाई आरंभ कर दी है। वहीं गांवों में मौत के सिलसिले को खत्म करने के लिए पुलिस द्वारा घरों की तलाशी ली जा रही है। यह देखा जा रहा है कि कहीं लोगों ने घरों में अवैध शराब खरीद कर छिपाई तो नहीं गई है। इतनी मौत होने के बाद भी लोग चोरी छिपे शराब पी रहे हैं। यही वजह है कि बुधवार से शुरू हुई लोगों की मौत अभी तक हो रही है।
बुधवार को पहले दिन मंडेबरी गांव में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हुई थी। अभी तक गांव में लोगों की लगातार मौत हाे रही है। अब मंडेबरी के बाद सबसे ज्यादा सारन गांव में मौत हो रही हैं। सारन गांव में दो दिन में चार लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है। दो अन्य मौत भी इस गांव में हुई है जिन्हें पुलिस संदिग्ध मान रही है।
बुधवार को पहले दिन मंडेबरी गांव में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हुई थी। अभी तक गांव में लोगों की लगातार मौत हाे रही है। अब मंडेबरी के बाद सबसे ज्यादा सारन गांव में मौत हो रही हैं। सारन गांव में दो दिन में चार लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है। दो अन्य मौत भी इस गांव में हुई है जिन्हें पुलिस संदिग्ध मान रही है।
No comments :