गुरुग्राम: एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा मर्डर केस में बरी हुए पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब हरियाणा के गुरुग्राम जिले में उनके घर और दफ्तर पर ईडी ने रेड की है। गोपाल कांडा की कंपनी MDLR के दफ्तर और घर में ईडी की टीमें मौजूद हैं। सुबह 6 बजे से ईडी की टीम उनके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। गोपाल कांडा की पार्टी मौजूदा बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को बाहर से समर्थन दे रही। गोपाल कांडा के भाई गोविंद भी बीजेपी में ही हैं। ऐसे में ईडी की छापेमारी को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं।
26 जुलाई को एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा मर्डर केस में हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा और एक अन्य आरोपी अरुणा चड्ढा को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को बरी कर दिया था। कांडा पर एयरहोस्टेस गीतिका को खुदकुशी के लिए उकसाने, सबूतों को नष्ट करने और आपराधिक षडयंत्र का आरोप था। बाद में कोर्ट ने अरुणा चड्ढा को इसमें आरोपी बनाया था।
No comments :