HEADLINES


More

अब तक 100 जांच अधिकारी निलंबित

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 31 October 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under :
//# Adsense Code Here #//

 एक साल से अधिक समय बीतने पर भी मामलों को नहीं सुलझाने पर 100 जांच अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है। इनकी रिपोर्ट पुलिस विभाग ने गृह मंत्री अनिल विज के पास भेज दी है। विज ने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने जिलों की जांच-पडताल करें यदि एक साल से अधिक की लंबी अवधि का कोई मामला पाया जाता है तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करें। शेष 272 जांच अधिकारियों की स्टेटस रिपोर्ट डीजीपी शत्रुजीत कपूर दो दिनों में विज को सौंपेंगे।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह विज ने 372 जांच अधिकारियों के निलंबन का आदेश दिया था। विज ने निर्देश दे रखे हैं कि विभाग 372 आईओ की सूची बनाकर दें कि एफआईआर कब दर्ज हुई थी, किस-किस अधिकारी के पास जांच कितने-कितने समय तक रही, और अंतिम निर्णय क्या लिया गया और मामलों का स्तर क्या है, अगर एक साल से लंबित है।




No comments :

Leave a Reply