HEADLINES


More

ललकार रैली में शामिल होने के लिए फरीदाबाद, से सैकड़ो वर्कर रवाना

Posted by : pramod goyal on : Sunday 8 October 2023 1 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद 8 अक्टूबर भाजपा सरकार की मजदूर और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ अपने हकों और अधिकारों की रक्षा के लिए सीटू एवं खेत मजदूर यूनियन के आहवान पर करनाल के हुडा ग्राउंड में होने वाली ललकार रैली में शामिल होने के लिए फरीदाबाद, से सैकड़ो वर्कर रवाना हो गए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्रामीण स


फाई कर्मचारी यूनियन, स्टार वायर कर्मचारी यूनियन वाईएमसीए कर्मचारी यूनियन, आशा वर्कर यूनियन ,आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन, मिड डे मील वर्कर, हरियाणा टैक्स प्रिंट, बीजीएल, ओ एम पी, और बोनी पॉलीमर लिमिटेड के सैकड़ो वर्कर आज प्रातः रैली में भाग लेने के लिए बल्लभगढ़ पहुंचने शुरू हो गए थे। यहां से नारे  लगाते बसों में बैठकर करनाल के ‌लिए निकल पड़े। यह जानकारी सीटू के जिला सीटू के जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने दी। उन्होंने बताया कि रैली में भाग लेने के लिए लोगों में भारी उत्साह है। इस रैली में सीटू जिला कमेटी के प्रधान निरंतर पाराशर, उपप्रधान शिवप्रसाद, केपी सिंह, देवी राम, राकेश शर्मा,रवि, मालवती, वित्त सचिव सुधा, जिला कमेटी सदस्य नरेंद्र राय, दीपक, कमलेश ,के अतिरिक्त स्टार वायर कर्मचारियों के प्रधान लालाराम, कोषाध्यक्ष ओमपाल, हरियाणा टैक्स प्रिंट यूनियन के प्रधान सुरेंद्र मिश्रा सचिव प्रवीण कुमार, ग्रामीण सफाई कर्मचारी के प्रधान महेंद्र सिंह सचिव दिनेश पाली, आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर की प्रधान देवेंद्ररी शर्मा, जेस कर्मचारी यूनियन की लेखराज,ओ एम पी के प्रधान दयाराम खटाना‌ विशेष रूप ‌से‌ भाग लिया।  इस रैली में लेबर कोड्स रद्द करने, ठेका प्रथा खत्म करने, न्यूनतम वेतन 26000 रुपए लागू करने परियोजना कर्मियों और प्रत्येक कर्मचारी को पक्का करने मनरेगा में 200 दिन का काम और ₹600 की मजदूरी देने निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण बोर्ड के तहत करने,  मजदूरों को आवास इलाज और सस्ते राशन की गारंटी देने, बिजली बिल 2023 को रद्द करने, निजीकरण पर रोक लगाने, किसानों के कर्जे माफ करने , एस एस पी की गारंटी देने, परिवार पहचान पत्र के नाम पर सुविधाओं को छिन्नना बंद करने, सभी मजदूरों गुजारे  लायक पेंशन देने, के मुद्दे  मुख्य रूप से से उठाए जाएंगे।

1 comments : for ललकार रैली में शामिल होने के लिए फरीदाबाद, से सैकड़ो वर्कर रवाना