//# Adsense Code Here #//
राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद का प्लेसमेंट सैल दिन प्रतिदिन नए आयाम छू रहा है | इस कडी में दिनांक 21.10.2023 को जॉब फ़ेयर का आयोजन कराया गया | इस फ़ेयर में तीन कम्पनियों ALTRUIST (IT), AIRTEL (Retail) तथा Pukhraj (Health Care) ने कॉलेज प्रांगण में शिरकत की | महाविद्यालय के 65 छात्र छात्राओं ने इस फ़ेयर में भाग लि
या जिसमें से IT में 16, Health Care में 8 तथा Retail में 6 छात्र छात्राओं का चयन हुआ | इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रूचिरा खुल्लर ने सभी चयनित छात्र छात्राओं, प्लेसमेंट सेल तथा मैजिक बस फ़ाउंडेशन को कडी मेहनत के लिए बधाई दी | इस अवसर पर गणित के विभागाध्यक्ष डॉ. कमल गोयल, प्लेसमेंट सैल के संयोजक श्री ललित कुमार, श्री सुरेन्द्र सिंह तथा श्री अशोक अहलावत मौजूद रहे |
No comments :