HEADLINES


More

हरियाणा फुटबॉल संघ के प्रधान एवं डिप्टी सीडीएम हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Posted by : pramod goyal on : Monday 23 October 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

  हरियाणा फुटबॉल संघ के प्रधान एवं डिप्टी सीडीएम हरियाणा ओलिंपिक एसोसिएशन के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 37वें नेशनल गेम्स मे भाग लेने जा रही हरियाणा वूमेन फुटबॉल टीम के खिलाडी मौजूद रहे!


फुटबॉल संघ के जनरल सेक्रेटरी श्रीमती शैफाली नागल और श्री सूरज पाल अम्मू अध्यक्ष हरियाणा फुटबॉल संघ, उपाध्यक्ष हरियाणा ओलिंपिक संघ के द्वारा हरियाणा  के सभी खिलाड़ियों को शुभ कामनायें दी गयी जो की गोवा मे होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता मे हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे! सभी फुटबॉल खिलाड़ियों एवं ऑफिसियलज को किट वितरित करने के लिए समारोह का आयोजन हरियाणा  फुटबॉल एसोसिएशन के रजिस्टर्ड ऑफिस एस्सेल टावर पायलट कोर्ट ऍम जी रोड, गुडगाँव मे किया गया है! श्री सूरज पाल अम्मू के द्वारा 37वें राष्ट्रीय प्रतियोगिता गोवा मे भाग लेने वाले खिलाड़ियों के बारे मे बताया गया की इन खिलाड़ियों को गोवा मे रहने खाने की अच्छी सुविधाएं दी जा रही हैँ! खिलाड़ियों को गोवा आने जाने के लिए भी हरियाणा ओलिंपिक संघ की तरफ से किराया व ट्रैन रिजर्वेशन की सुविधा दीं गयी है!

हरियाणा फुटबॉल वूमेन टीम दिनाक 25/10/23 को गोवा के लिए रवाना होंगी. नेशनल गेम्स का आयोजन दिनाक 27/10/23 से 5/11/23 तक तिलक मैदान फुटबॉल ग्राउंड, वास्को, गोवा मे किया जा रहा है। हरियाणा की 20 सदस्यीया फुटबॉल वूमेन टीम प्रतियोगिता मे भाग ले रहे है!

प्रतियोगिता में हरियाणा टीम के अन्दर 12 खिलाडी भिवानी जिले से, 5 खिलाडी हिसार जिले से, 2 खिलाडी कैथल जिले से व् 1 खिलाडी जींद जिले से प्रतियोगिता मे भाग ले रहे हैँ! गत वर्षो मे हरियाणा फुटबॉल वूमेन के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रतियोगिताओं मे पदक प्राप्त किये हैँ।U 17 में पूजा,U 17 वर्ल्ड कप नेहा,काजल,वंशिका,शैलजा ,U 20 SAFF अंशिका , और सीनियर इंडिया संतोष,ममता, एशियन मे संजू ,ऋतु, रेनू ने अपना दम खम दिखाया है व 37वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भी हरियाणा राज्य का नाम रोशन करते हुए पदक प्राप्त करेंगे!

इस अवसर पर, श्री रविंदर भाटिया, श्री महिंदर भाटिया, फुटबॉल कोच श्रीमती सोनिका, फुटबॉल हेड कोच श्री शक्ति सिंह, एक्सक्यूटिव मेंबर श्री दीपक बामल श्री नरेंद्र,श्री सुरेश जाखड व् अन्य लोग भी मौजूद रहे! सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनायें दी!

No comments :

Leave a Reply