//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद,27 अक्टूबर। पुरानी पेंशन बहाली, ठेका कर्मियों को नियमित करने, निजीकरण पर रोक, खाली पदों को भरने आदि मांगों को लेकर तीन नवंबर को रामलीला मैदान नई दिल्ली में होने वाली चेतावनी रैली में सैकड़ों बिजली कर्मचारी शामिल होंगे। इसकी तैयारियों को लेकर सभी सब डिवीजन में गेट मीटिंग आयोजित की जा रही है और कर्मचारियों से केंद्र एवं राज्य कर्मियों के संयुक्त आह्वान पर तीन नवंबर की चेतावनी रैली में बढ़-चढ़कर शामिल होने का आह्वान किया जा रहा है। रैली की
तैयारियों को लेकर शुक्रवार को इंड्रस्ट्रील एरिया, डिवीजन सब यूनिट व एमएंडपी सब यूनिट,सेक्टर 6 ईदगाह पर संयुक्त गेट मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें सर्कल सचिव कृष्ण कुमार,राम चरण, बल्लभगढ़ यूनिट प्रधान रामकेश, सचिव धर्मेंद्र तेवतिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र खटकड़,सह सचिव वेद प्रकाश कर्दम मौजूद थे। यूनिट सचिव धर्मेंद्र तेवतिया ने गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि एमपी ओर एमएलए जितनी बार चुने जाते है उतनी ही बार पुरानी पेंशन के हकदार हो जाते हैं। लेकिन सरकारी कर्मचारी 30-35 साल नौकरी करने के बाद भी परिभाषित पेंशन से वंचित कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ठेका कर्मियों को न तो नियमित कर रही है और न ही समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान कर रही है। आठवें पे कमीशन का अभी तक गठन नहीं किया गया है। सभी विभागों में निजीकरण कु नीतियों को लागू किया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है और वह भारी संख्या में तीन नवंबर की दिल्ली रैली में शामिल होंगे।
बानवीर कर्दम बने प्रधान व मनिन्द्र नागर सेकेट्री
इस अवसर पर आल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के बल्लभगढ़ यूनिट के प्रधान रामकेश व सचिव धर्मेंद्र तेवतिया की देखरेख में एम एंड पी सब यूनिट कमेटी के चुनाव करवाए गए। सर्व सम्मति से हुए चुनाव में बानवीर कर्दम प्रधान, सचिन कुमार उप प्रधान, मनिंद्र नागर सचिव,सह सचिव सोनू कुमार, सुरेश कुमार कोषाध्यक्ष व रोहित कुमार संगठनकर्ता चुने गए।
इस अवसर पर इंडस्ट्रियल एरिया सब यूनिट के प्रधान प्रधान वेद प्रकाश कर्दम, सुरेंद्र खटकड़, मनिंदर नागर, रामलाल यादव थान सिंह,सोनू , दीपक, शमीम अहमद, प्रवीण, होशियार आदि साथियों ने भाग लिया।
No comments :