फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि कल हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल ने सरकारी आंकड़े बताते हुए कहा कि हरियाणा में लिंग अनुपात 932 हो गया है उन्होंने बताया कि यह सब बेटी बचाओ अभियान के जागृति अभियान का नतीज़ा है कि प्रदेश में पहली बार लिंग अनुपात 932 तक पहुंचा। आज़ाद ने बताया कि वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश ही नहीं देश में लिंग अनुपात 1000 हो जायेगा क्योंकि देशवासी हमारे इस नारे को समझने लगे हैं कि वंश न बेटों से चलता है न बेटियों से वंश संस्कारों से चलता है। उन्होंने कहा कि जब-जब हमारी संस्था ने बेटी बचाओ का जागृति अभियान तेज़ किया है तब-तब लिंग अनुपात तेजी से बड़ा है। मीडिया गवाह है कि कुछ समय से बेटी बचाओ अभियान ने फिर से कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिये अपने जागृति अभियान में तेजी की है जिसका परिणाम सबके सामने है कि प्रदेश में लिगं अनुपात 932 हुआ। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिये हमारी सेवायें लेनी चाहियें और हम निस्वार्थ अपनी सेवायें सरकार को देने को तैयार हैं।
चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा ने लिंग अनुपात में रिकार्ड तोड़ तेजी के लिये खुशी जाहिर करते हुए प्रदेशवासियों को मुबारक देते हुए कहा है कि हमारे प्रदेश की जनता ने साबित कर दिया है कि प्रदेश में बेटियों के प्रति तेजी से सोच बदलने लगी है और इसके लिये हमारी संस्था के साथ-साथ बेटियों का भी योगदान हैं जिन्होंने प्रदेश में शिक्षा स्तर पर, खेलों में और पायलट जैसी नोकरियों में प्राथमिकता दिखाई है।
चेयरमैन जगजीत कौर ने कहा कि लिंग अनुपात में इतने बड़े सुधार के लिये हमारी महिलायें मुबारक की पात्र हैं जिन्होंने अपनी सोच बदली है और बेटियों को जन्म देने पर गर्व महसूस किया है। उन्होंने कहा इसमें हमारी संस्था के लाडलियों के नाम कार्यक्रमों का भी अहम योगदान है जैसे लाडली लौहड़ी उत्सव, लाडली कुआं पूजन, लाडली जन्म उत्सव, लाडली होनहार सम्मान, लाडली द्रोणाचार्य अवार्ड व लाडली वैसाखी उत्सव।
No comments :