HEADLINES


More

राजनीति और जीवन में उतार-चढ़ाव चलते रहते हैं, - ओम प्रकाश धनखड

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 29 October 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 29 अक्टूबर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से हटने के बाद पहली बार फरीदाबाद पहुंचे पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड ने कहा है कि राजनीति और जीवन में उतार-चढ़ाव चलते रहते हैं, मुझे खुशी है कि मैं पूर्व में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल के दौरान संगठन में राष्ट्रीय सचिव के पद पर वेकैया नायडू की टीम में था और आज फिर से मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकाल के दौरान जेपी नड्डा के नेतृत्व में पार्टी के संगठन में फिर से राष्ट्रीय सचिव की सूची में जगह मिली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ मेरे कोई मनभेद नहीं थे, राजनीति में मतभेद जरूरी हैं, अगर मतभेद नहीं होगा तो लोकतंत्र का सौन्दर्यीकरण


खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहते हुए मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य किया और मुझे खुशी है मेरे साथियों ने भी मुझे 10 में से 10 देकर के पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम किया। श्री धनखड़ आज सैक्टर-9 स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी यशबीर डागर के कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज की गई मन की बात सुनने के बाद पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा नेता मेहरचंद गहलौत विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस मौके पर यशबीर डागर सहित समस्त कार्यकर्ताओं ने श्री धनखड़ का पगड़ी बांधकर व फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस जातिवाद की राजनीति करती है जबकि भाजपा राष्ट्रवाद को आगे लेकर चलती है। उन्होंने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी को बधाई देते हुए कहा कि हमने भी कंप्यूटर के मामले में उनसे बहुत कुछ सीखा है और मेरे से सैनी ने भी राजनीति में बहुत कुछ सीखा है। सैनी ने हमारे साथ किसान मोर्चा में भी काम किया है।
उन्हें आशा ही नहीं पूरा विश्वास है कि सैनी के रूप में भी बीजेपी हरियाणा में अच्छा कार्य करेगी और निश्चित रूप से जहां प्रदेश की सभी 10 की 10 सीटों पर लोकसभा में भाजपा विजय हासिल करेगी। वहीं तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी।
श्री धनखड़ ने कहा कि हमें आज बड़ी खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे शासनकाल के दौरान छोटे से प्रांत हरियाणा में शुरू की योजनाओं को आज अपने मन की बात में दोहराते हुए देश स्तर पर लागू करने की बात कही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत की ख्याति पूरे विश्व स्तर पर बढ़ी है और भारत का डंका आज विदेशों में भी बज रहा है, वही भारतवर्ष में विकास का पहिया और तेजी से घूम रहा है।
उन्होंने हरियाणा का जिक्र करते हुए कहा कि पन्ना प्रमुख के रूप में संगठन को जो मजबूती मिली जो आज वह विशाल वट वृक्ष के रूप में पूरे प्रदेश में संगठन खड़ा हो चुका है, जबकि शुरू करने से पहले यह चुनौती पूर्ण कार्य था। समूचे हरियाणा प्रदेश के 76 विधानसभा क्षेत्र में वह अब तक सफल पन्ना प्रमुख सम्मेलन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज भाजपा बूथ स्तर पर मजबूत है जबकि कांग्रेस पार्टी अपना संगठन नहीं बना पा रही है।
पांच राज्यों के चुनावों को लेकर श्री धनखड़ ने कहा कि पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

No comments :

Leave a Reply