HEADLINES


More

राजस्थान में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 21 October 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसे शेयर किया है. इस लिस्ट में 33 उम्मीदवारों के नामों को शामिल किया गया है. लिस्ट के अनुसार, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. जबकि कांग्रेस विधायक सचिन पायलट को टोंक से टिकट मिला है. वहीं, गोविंद सिंह डोटसरा को लछमननगर से टिकट दिया गया है.

वहीं, नोहर से अमित चाचाण, कोलायत से भंवर सिंह भाटी, सादुलपुर से कृष्णा पूनिया, सुजानगढ़-एससी से मनोज मेघवाल, मंडावा से रीता चौधरी, विराटनगर से इंद्राज सिंह गुर्जर, मालवीय नगर से डॉ अर्चना शर्मा, सांगानेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज, मुंडावर से ललित कुमार यादव, अलवर ग्रामीण-SC से टीकाराम जूली, सिकराय-SC से ममता भूपेष, सवाई माधोपुर से दानिश अबरार, लाडनूं से मुकेश भाकर, डीडवाना से चेतन सिंह चौधरी, जायल-SC से मंजू देवी, डेगाना से विजयपाल मिर्धा, परबतसर से रामनिवास गवारिया, ओसियान से दिव्या मदेरणा, जोधपुर से मनीषा पनवार को टिकट दिया गया है.


No comments :

Leave a Reply