HEADLINES


More

बदलते मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत : एडीसी

Posted by : pramod goyal on : Tuesday 3 October 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 03 अक्तूबर। एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि बदलते मौसम के दौरान इन दिनों में ज्यादा मच्छर पनपने लगते हैजो डेंगूमलेरिया सहित अन्य विभिन्न बीमारियों का कारण बन जाते है। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम में प्रतिवर्ष डेंगूमलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों सहित अनेक बीमारी भी दस्तक दे देती हैं।

एडीसी आनन्द शर्मा आज मंगलवार को डीसी कार्यालय के बैठक कक्ष में एमसीएफजिला विकास एवं पंचायत विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिला में डेंगू और मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों के बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार  दिशा निर्देश दे रहे थे।

एडीसी ने यह दिए दिशा-निर्देश:-

फरीदाबाद जिला के शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में एमसीएफ तथा ग्रामीण क्षेत्र की सभी 100 ग्राम पंचायतों में जिला विकास एवं पंचायत विभाग इसके अलावा सभी स्लम बस्तियों में एक सप्ताह के भीतर फॉगिंग करवाना सुनिश्चित करें। मछली पालन विभाग जहां ज्यादा पानी खड़ा होता हैवहां गम्बुजिया मछली का बीज डलवाना सुनिश्चित करें।  

उन्होंने कहा कि बीमारी की रोकथाम के लिए जरूरी है कि नागरिक सप्ताह में एक दिन अपने घर में सूखा दिवस मनाएं। साथ ही घर के आस-पास जमा पानी में ट्रैक्टर या मोटरसाइकिल के इंजन से निकला पुराना तेलपेट्रोल या डीजल भी डाल सकते हैं।

डेंगू और मलेरिया के बचाव के लिए यह करें:-

डिप्टी सीएमओ कम् मलेरिया के नोडल अधिकारी डॉ. राम भगत ने बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घरोंगलियों के आसपास पानी एकत्रित न होने दें। जहां मच्छर ठहरे हुए पानी में अंडा देते हैंजिससे मलेरिया व डेंगू की बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है। बदलते मौसम के कारण नागरिक पानी के सभी बर्तनोंकूलरटंकीफ्रिज ट्रेगमले आदि को तुरंत खाली करके सुखाएंक्योंकि बीमारी फैलाने वाला मच्छर इन्हीं स्थानों पर जमा हुए पानी में पनपता है। बदलते मौसम के चलते लोगों के कूलरोंपुराने टायरों और गमलों में पानी जमा होने के कारण मच्छरों और जल जनित बीमारियों की आशंका बनी रहती हैऐसे में हमें बीमारियों से बचाव को लेकर सावधानी बरतनी होगी। क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सक्रिय भागीदारी निभानी हैऐसे में इस पुनीत अभियान को सफल बनाने के लिए स्वच्छता बनाये रखने के लिए स्वयं के अलावा दूसरे लोगों को प्रेरित करना है।


No comments :

Leave a Reply