//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सुरजकुण्ड प्रभारी विजय पाल की टीम ने ओयो होटल में जुआ खेलने वाले 4 आरोपियो को गिर
फ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में मो. अनिष,महेन्द्र,मो. साकिर खान और सम्राट का नाम शामिल है। गिरफ्तार चारों आरोपी नई दिल्ली के लाल कुआं के रहने वाले है। थाना प्रबंधक अपनी टीम के साथ गस्त पर थे। गस्त के दौरान पुलिस टीम को अपने गुप्त सूत्रों से आरोपियो के REX CABANA HOTEL EROS GARDEN में जुआ खेलने की सूचना मिली। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने REX CABANA HOTEL EROS GARDEN में रेड की। मौके पर आरोपी मो. अनिष से चेकिंग करने पर 1200/-रु, आरोपी महेन्द्र से 1400/-रु , आरोपी सम्राट से 1800/-रु और आरोपी साकिर खान से 1600/-रु बरामद हुए साथ ही अखबार के टुकडे पर पडे 30000/-रु बरामद किए गए। आरोपियो के खिलाफ थाना सुरजकुण्ड में में जुआ खेलने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
No comments :