HEADLINES


More

4 शहरों में हवा हुई खराब:-फरीदाबाद में एयर-क्वालिटी 324 पर पहुंची

Posted by : pramod goyal on : Thursday 5 October 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा में आबो हवा अब खराब होने लगी है। गुरुवार को दोपहर 12 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 349 रहा। यहां हवा में प्रदूषण का स्तर बहुत खराब (VERY POOR) श्रेणी में है। फरीदाबाद के सेक्टर 11 में यह 324 और सोनीपत में 299 रहा। राजधानी क्षेत्र से दूर कैथल में AQI 279 दर्ज किया गया। इन शहरों में हवा सांस लेने लायक नहीं है। वातावरण में बढ़ी धूल-मिट्‌टी, वा की गति मंद होने, बारिश न होने, जनरेटर के प्रयोग व पराली जलाने जैसी घटनाओं से प्रदूषण बढ़ रहा है। बुधवार को सोनीपत देश में सबसे प्रदूषित शहर रहा था।

हरियाणा के कई शहरों में सर्दी की आहट और बदलते मौसम के साथ ही हवा जहरीली होने ली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोनीपत, फरीदाबाद, कैथल, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, नारनौल में AQI खतरे के निशान की तरफ बढ़ रहा है। यहां हवा की क्वालिटी प्रभावित हो रही है। हालात इसी तरह रहे तो यह आने वाले दिनों में बेहद खराब श्रेणी में पहुंच जाएगा। धान की कटाई के साथ ही कई जिलों में पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसके अलावा कई अन्य कारणों से भी प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है।


No comments :

Leave a Reply