//# Adsense Code Here #//
हरियाणा ओलंपिक संघ के पदाधिकारीयों कि 37 वे नेशनल गेम्स जो की 25 अक्तूबर से 9 नवंबर तक गोवा मैं आयोजित हो रहे है। इस संदर्भ मैं गुरुग्राम मे मीटिंग की गई जिसका नेतृत्व सरदार संदीप सिंह जी प्रधान हरियाणा ओलंपिक संघ के नेतृत्व में की गई व श्मनीष ग्रोवर को
षाध्यक्ष( हरियाणा ओलंपिक संघ ) को हरियाणा का सी.डी.म बनाया गया । व डिप्टी सी.डी.एम. श्री सूरज पाल आमू ,सरदार बिक्रमजीत सिंह , श्री अशोक मोर को बनाया गया है। कार्य को सुचारू रूप से करने के लिए लाईजन ऑफिसर श्री राजपाल अहुलवालिया को बनाया गया है ।यह जानकारी श्री नीरज तंवर महासचिव हरियाणा ओलंपिक संघ के द्वारा दी गई । इस मीटिंग मैं यह निर्णय लिया गया है कि नेशनल गेम्स गोवा मे हरियाणा राज्य अच्छा प्रदर्शन करे । इस मीटिंग मैं यह।निर्णय लिया गया है की दिनांक 03/10/2023 को सभी खेल संघों की वर्चुअल मीटिंग ली जाएगी । व 7 अक्तूबर को हरियाणा ओलंपिक भवन मे सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति मैं मीटिंग की जाएगी जिसका उद्देश्य हरियाणा प्रदेश को नेशनल गेम्स मैं नंबर वन लाने का होगा ।
No comments :