HEADLINES


More

मरम्मत कार्य के चलते 3 फीडर रहेंगे बंद

Posted by : pramod goyal on : Monday, 2 October 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 3 अक्तूबर -


आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते पाली सबडिवीजन के तीन फीडर बंद रहेंगे। पाली सब डिविजन के एसडीओ अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आईपी कॉलोनी, सतसाहिब और एनआईआई फीडर से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी, क्योंकि फीडर पर मरम्मत का कार्य किया जाएगा। एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि बिजली आपूर्ति सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। जिन एरिया में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी उनमें 12एवेन्यू, भाकरी गांव, आईपी कालोनी के आसपास का एरिया शामिल है।

No comments :

Leave a Reply