HEADLINES


More

सेवा दिवस - जेआरसी ने स्वच्छता रैली निकाल कर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 17 September 2023 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 सराय ख्वाजा फरीदाबाद स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड द्वारा प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया।विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व में अग्रणी नेतृत्व के रूप में निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रधान मंत्री जी की दूरगामी सोच और सदैव देश के लिए बेहतर करने का विजन हमें प्रत्येक क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित कर रहा है। नूतन प्रौद्योगिकी और डिजिटल क्रांति के बल पर अब हम पश्चिमी देशों के प्रतिस्पर्धी के रूप में द्रुत गति से अग्रसर हैं। प्रधान मंत्री


नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर जेआरसी और एस जे ए बी सदस्यों ने सराय ख्वाजा के मुख्य बाजार, जी टी रोड, टोल प्लाजा एवम सराय ख्वाजा की विभिन्न कालोनियों से स्वच्छता रैली निकालते हुए सामान्य जनों एवम स्थानीय निवासियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का संदेश सभी को देना है हम सभी मिल कर स्वच्छता को अपनाएंगे और मिलकर प्रत्येक घर, गली, कॉलोनी, गांव और नगर को गंदगी मुक्त बनाएंगे। प्राचार्य मनचंदा ने छात्र छात्राओं से कहा कि आप ने भी स्वच्छता का संदेश अपने अपने घर के प्रत्येक सदस्य को देना हैं तथा उन्हें भी स्वच्छता में सहयोग देने के लिए प्रेरित करना है। हमें स्वच्छता को अपनी आदत बनाना है। आज भारत माननीय प्रधान मंत्री जी के नेतृत्व में समर्पण और सहयोग से उन्नति के पथ पर नवीन भारत, समृद्ध एवं स्वच्छ और साक्षर भारत के निर्माण में प्रयासरत है। प्राचार्य मनचंदा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वस्थ जीवन के कामना करते हुए सभी अध्यापकों और बच्चों ने परमपिता परमेश्वर से उन के चिरायु होने की प्रार्थना की। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा और सभी स्टाफ सदस्यों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु की और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की तथा परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की कि प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी भारत को विश्व गुरु एवम विकसित तथा अग्रणी देश के रूप में स्थापित करें जिस से प्रत्येक देशवासी को भी उन्नतशील होने का लाभ मिले।


No comments :

Leave a Reply