HEADLINES


More

क्राइम ब्रांच की टीम पर फायर करने वाले वाछिंत आरोपी को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 17 September 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद : 17  सितंबर, बीती रात क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि जून महीने में डबुवा, उत्तम नगर में हुई लूट मामले में वांछित आरोपी बलराज उर्फ बलविंदर उर्फ बल्लू निवासी पावटा मोहबताबाद अपने 2 साथियों के साथ गाड़ी में सवार होकर सोहना की तरफ गए हैं और किसी वारदात को अंजाम दे सकते।

सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते क्राइम ब्रांच की टीम सरकारी गाड़ी से आलमपुर से सिलाखडी जाने वाले मार्ग पर, रुकने के लिए इशारा किया


परंतु आरोपी पुलिस पार्टी पर गाड़ी चढ़ाने की नीयत से स्पीड से निकल गए और पीछे मुड़कर पुलिस की गाड़ी पर फायर किया जो सरकारी गाड़ी के बंपर पर गोली लगी

पुलिस टीम ने गाड़ी में लगे लाउडस्पीकर से आरोपियों उन्हें फायर न करने तथा गाड़ी रोककर आत्मसमर्पण करने के लिए अनाउंसमेंट किया परंतु आरोपियों ने गाड़ी नहीं रोकी

आरोपी वहां से सिलाखडी से पावटा की तरफ भाग गए और पावटा के पास जाकर गाड़ी से उतरकर पुलिस पार्टी पर फिर से फायर किया। 

पुलिस ने अपने बचाव और जवाबी कार्रवाई मे  आरोपियों के पैर पर गोली मारने की कोशिश की, परंतु आरोपी बल्लू उर्फ बलविंदर नीचे बैठ गया और गोली लग गई

 घायल आरोपी को इलाज के लिए बीके अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया

काबू किए गए जिनकी पहचान अनूप उर्फ छलिया तथा अरविंद के रूप में हुई।

आरोपी अनूप फरीदाबाद के डबुआ तथा अरविंद राजीव कॉलोनी का रहने वाला है।

आरोपी अनूप उर्फ छलिया, नरेश भाकरी की हत्या के आरोप में जेल में बंद था। अभी जमानत पर बाहर आया था

मृतक आरोपी के खिलाफ  मुजेसर, सारण तथा थाना सेक्टर 58  इत्यादी में लूट का एक, स्नैचिंग के 2 व अवैध हाथियार सहित लड़ाई झगड़े के 4 मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने घटना के बारे में माननीय अदालत को सूचित किया है। जिसकी ज्यूडिशल इंक्वारी के लिए नौरंग शर्मा जुडिशल मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है।

मृतक आरोपी का डॉक्टर के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामले की आगे की जांच ज्यूडिशयल मजिस्ट्रेट द्वारा की जाएगी

No comments :

Leave a Reply