HEADLINES


More

यूनिट लेवल किसान पशु मेले का किया आयोजन अरुआ में

Posted by : pramod goyal on : Monday 25 September 2023 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//


 फरीदाबाद, 25 सितम्बर। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालयहिसार के पशु विज्ञान केन्द्रपलवल  द्वारा विस्तार शिक्षा निदेशकलुवासहिसार के मार्गदर्शन में गांव अरुआ के राजकीय पशु औषधालयअरुआफरीदाबाद  मे यूनिट लेवल किसान मेला एक दिवसीय निःशुल्क पशु  चिकित्सा जाँच शिविर  का आयोजन  किया गया।

जिला के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के  उपनिदेशक डॉ विरेन्द्र सहरावत ने बताया कि मेले में लगभग 200 विभिन्न पशुओ जैसे गायभैंसकुत्ताभेड़,बकरीसूकर तथा घोड़ों  का अलग-अलग बीमारियो के लिए शल्य चिकित्सा एवं इलाज लुवास हिसार के विशेषज्ञों द्वारा किया गया।

मेले में आई मुख्यतः पशुओं की विभिन्न समस्याएं

उन्होंने आगे बताया कि मेले में आई मुख्यतः पशुओं की विभिन्न समस्याएं बांझपनपरजीवियों की समस्यागर्भाधान की जांचफूल दिखाने की समस्याथनैलासरन आदि का मौके पर ही निदान किया गया। जागरूकता अभियान के तहत  पशुपालकों को खनिज मिश्रण के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही पशुपालकों को निशुल्क दवाइयां  व खनिज मिश्रण उपलब्ध कराया गया।

पशु मेले में ये रहे मौजूद

पशु मेले में जिला के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ विरेन्द्र सहरावत एवं उपविभागीय अधिकारी डॉ विनोद दहियालुवास के वैज्ञानिकों की टीम में डॉ. रेखा दहियाप्रभारीपशु विज्ञान केंद्रपलवलडॉ. दीपक तिवारीडॉ. प्रवीण सांगवानडॉ. जसमेर आदि के साथ-साथ टीम के अन्य सदस्य भी इस मेले में उपस्थित रहें। वहीं पशुपालन एवं डेयरी विभागफरीदाबाद की तरफ से डॉ रघुराज डागरडॉ पवन शर्माडॉ सतीश अहलावत व अन्य स्टाफ ने सहयोग किया।

मेले की संयोजिका डॉ. रेखा दहियापशु विज्ञान केंद्रपलवल ने पशुपालकों लुवास के वैज्ञानिकों एवं पशुपालन विभाग के अफसरों का आभार प्रकट किया।


No comments :

Leave a Reply